जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :क्षेत्र में बुधवार की रात जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। उसका मोबाइल, लैपटॉप और रुपये गायब मिले। कुछ दूरी पर बाइक खड़ी मिली। भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।
ग्राम देवमनपुर निवासी पंकज कुमार पुत्र भगवान शरन कस्बे के स्टेशन मार्ग पर जनसेवा केंद्र चलाता था। स्वजन ने बताया कि बुधवार की रात जब पंकज घर वापस नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। देर रात उसका शव कोशिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के निकट झाड़ियों में पड़ा मिला। कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। एसपी अनुराग वत्स ने देर रात मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटनास्थल के पास ही बाइक पड़ी थी, जिस पर खून लगा हुआ था। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है। भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि पंकज दुकान से लैपटॉप साथ ले आता था। उसका लैपटॉप, मोबाइल और रुपये गायब हैं। उन्होंने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने भाई की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह को घटना का जल्द राजफाश करने के निर्देश दिए हैं।
हमलावरों ने किए कई वार : स्वजन के अनुसार पंकज के गले पर हमलावरों ने पीछे से कई वार किया, जिससे वह बाइक के साथ गिर गया। जब उसकी मौत हो गई तो मौके से फरार हो गए। कहीं प्रेम-प्रसंग में तो नहीं हुई युवक की हत्या : कस्बे से देवमनपुर जाने के लिए दो मार्ग हैं। गोसवां नहर से चकनंदपुर जाने वाले मार्ग सही है, जिससे ग्रामीण आते-जाते हैं और दूसरा मार्ग निर्मल नगर से चकनंदपुर होते हुए जाता है। वह मार्ग खराब होने के कारण ग्रामीण नहीं जाते हैं। पंकज का शव उसी मार्ग पर पड़ा मिला, जिससे ग्रामीण प्रेम-प्रसंग में उस ओर जाने की बात कह रहे हैं।
फील्ड यूनिट की टीम ने जुटाए साक्ष्य : एसपी के साथ फील्ट यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस भी सक्रिय हो गई है।