अभी और रहेगी भीषण ठण्ड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:UP में भीषण ठंड से राहत मिलने के कोई आसार फिलहाल नहीं है। अभी 4 दिन और ऐसी ही कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। 24 घंटे में फर्रूखाबाद जिले का फतेहगढ़ सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। लखनऊ की बात करें तो बुधवार को दिनभर सर्द हवाएं चलीं। यहां पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। वहीं, पीलीभीत के टाइगर रिजर्व में ठंड की वजह से 4 मोर की मौत हो गई।
लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि हवा की ऊपरी सतह में घने कोहरे के कारण सूरज की तपिश जमीन तक नहीं पहुंच पा रही है। नतीजतन धूप नहीं निकलने से दिन का तापमान भी कम रहा है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद वहां से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन भरी सर्दी पैदा कर दी। आने वाले 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। राहत के आसार नहीं हैं।लखनऊ में बुधवार दिन भर शीतलहर चली। हालांकि, मंगलवार के मुकाबले ठंड थोड़ी कम थी। बुधवार को दिन का पारा 12 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मंगलवार को यह 10 डिग्री था। गुरुवार को भी सर्द हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।