यूपी विधानसभा का बजट सत्र
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:आज यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा होनी है। 26 मई को योगी सरकार 2.0 ने अपना पहला वित्तीय बजट पेश किया था। 6.15 लाख करोड़ का यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है। आज अखिलेश यादव सदन में इस बजट पर अपनी बात रखेंगे। इससे पहले बाकी विपक्षी दलों ने योगी सरकार के बजट पर चर्चा की है।
इससे पहले शनिवार को भी यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा हुई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी सदन में मौजूद रहे। सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सदन में मौजूद रहे। सीएम योगी आज सदन में मौजूद नहीं होंगे।
RLD ने सहारनपुर में एयरपोर्ट की मांग की थी
राष्ट्रीय लोक दल के राजपाल बलियान ने सहारनपुर के प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए बजट न दिए जाने को गंभीर चूक माना। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के लिए भी बजट का प्रस्ताव किया जाना चाहिए। ताकि लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा किया जा सके।