उत्तर प्रदेशराज्य
कैश वैन और स्कूल बस की आपस में जोरदार टक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक स्कूल बस और वैन की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कई घायल हो गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, जिले में मंगलवार की सुबह अवधूत भगवान राम महाविद्यालय अनपरा के छात्रों को लेकर निजी बस स्कूल जा रही थी, जो पिपरी थाना क्षेत्र के रिहंद बांध के पास सुबह करीब आठ बजे कैश वैन से सामने से टकरा गई। आमने-सामने हुई टक्कर में कुछ छात्र और कैश वैन पर सवार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हिंडाल्को अस्पताल भेज दिया।