बच्चों-महिलाओं से गलत काम पर फांसी की सजा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी पुलिस ने 2022 में अपराधियों की कमर तोड़ दी। इसी का नतीजा रहा पिछले सालों के मुकाबले क्राइम रेट कम हुआ। पुलिस ने बच्चों और महिलाओं से गलत काम करने वाले 36 अपराधियों को कोर्ट से फांसी की सजा दिलवाई।
जबकि 1296 को उम्रकैद और 4939 को 10 साल तक की सजा हुई है। इतना ही नहीं, खौफ बनाने वाले 8 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर 26 सौ करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की। साथ ही दो माफियाओं को उम्रकैद और दो की फांसी की सजा दिलाई।
पुलिस ने माफिया गैंग के 896 सहयोगियों के खिलाफ 396 से अधिक मुकदमे दर्ज कर 431 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया। 178 पर गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर में 884 और 13 आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की। प्रदेश स्तर पर चिह्नित 62 माफिया की अवैध रूप से कमाई गई 2600 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त और ध्वस्त किया। उनके 310 से अधिक शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए। थाना स्तर पर 16158 टॉप टेन अपराधियों का को चिह्नित कर 83,721 मुकदमे दर्ज कर उनकी 648 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई।