परिवहन विभाग में 5 लोगों को नौकरी से निकाला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी परिवहन निगम ने पांच संविदा कर्मचारियों को बाहर कर दिया है। उनको नौकरी से बर्खास्त कर किया गया है। इनमें चार कंडक्टर और एक ड्राइवर शामिल है। नौकरी मिलने के बाद ये गायब बताए गए थे। इसकी वजह से लखनऊ परिक्षेत्र के अवध बस डिपो में तैनात एक कंडक्टर और चार ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया।

अवध डिपो के ARM गोपाल दयाल ने बताया कि सभी संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह लोग बिना बताए ड्यूटी से गायब हुए थे। नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन नहीं करना और यात्रियों से दुर्व्यवहार करने के मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
परिवहन विभाग में तैनात परिचालक उमेश कुमार,चालक राजन कुमार, सूरज पाल सिंह, जयचंद, दीपक पाठक पर काम में लापरवाही बरतने और आदेशों का पालन नहीं करने के आरोप में संविदा समाप्त करते हुए नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।