सीएम ने हेलीपोर्ट सुविधा का किया शुभारंभ
स्वतंत्रदेश ,लखनऊपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है। जयंती पर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के आगरा के बाह क्षेत्र स्थित उनकी जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचे हैं। यहां वह पूर्व प्रधानमंत्री की यादों पर सांस्कृतिक संकुल केंद्र का लोकार्पण करेंगे। साथ ही कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। जनसभा स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सीएम को सुनने और बटेश्वर की विकास परियोजनाओं को जानने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
सीएम दोपहर 1.02 बजे बटेश्वर के खांद स्थित हेलीपैड पर उतरे। उनके साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, उच्च शिक्षा मंत्री भी साथ आए। कमिश्नर रितु माहेश्वरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, आयुक्त डॉ प्रीतंदर सिंह, सांसद राजकुमार चाहर, बाह विधायक पक्षाला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, जिला अध्यक्ष गिर्जा कुशवाह आदि मौजूद हैं। सीएम कार से जनसभा स्थल पहुंचे। उन्हें सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।
बटेश्वर में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने छोटी काशी के ब्रह्मलाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां से निकलने के बाद वह पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे। सभास्थल पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी सिंह, राज्य कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कारागार होमगार्ड राज्य मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया सहित अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।