दबंगों ने चालान काटने पर टीएसआई से की हाथापाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विकासनगर इलाके में बाइक में टक्कर मारने के बाद चालान कटता देख दबंगों ने टीएसआई के साथ हाथापाई कर दी। इस दौरान टीएसआई की वर्दी फट गई। भीड़ जुटने पर दो आरोपी भाग निकलेष पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच कर रही है।
वाहन को टक्कर मारने पर हुआ था विवाद, पकड़ने पर हुई कहासुनी
टीएसआई अनिल कुमार के मुताबिक शनिवार को जगरानी चौराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान एक बाइक सवार ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी। ड्यूटी पर मौजूद सहकर्मी ने चालान करने के लिए बाइक की फोटो ली।
पूछताछ में उसने अपना नाम अम्बेडकर नगर वेवाना विश्रामपुर निवासी जीशान अहमद खां बताया।
गाड़ी के कागजात मांगने पर दोस्तों द्वारा गाड़ी के कागज मंगवाने की बात कही। कुछ देर में कार सवार दो युवक आए जिन्हें जीशान ने अपना दोस्त बताया।
गाड़ी के कागजात मांगने पर उन्होंने जो कागजात दिखाए वो पूरे नहीं थे। गाड़ी के कागज पूरे न होने पर चालान कटने की बात कहते ही तीनों भड़क गए।
बीच सड़क हंगामा करने लगे। तीनों हाथापाई पर उतारू हो गए थे। जिसके बाद विकासनगर थाना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
कार के नंबर के आधार पर पुलिस कर रही तलाश
पुलिस के मुताबिक एक आरोपी जीशान को पकड़ कर बाइक जब्त कर ली गई है। वहीं फरार दोनों आरोपितों को कार के नंबर के आधार पर तलाश किया जा रहा है।