उत्तर प्रदेशराज्य
दुकान पर गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, फिर कुचल दिया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में रविवार तड़के चाय की दुकान पर गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद कार सवार युवकों ने दीपू का घर तक पीछा किया। जहां समझौते के नाम पर करीब एक घंटे पंचायत चली। इसके बाद उनमें से एक युवक ने लोगों के घर जाते ही दीपू और उसके दो भाइयों पर कार चढ़ा दी। दीपू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोगों के साथ मिलकर नारेबाजी भी की। पुलिस ने करीब 45 मिनट तक समझाने का प्रयास किया। तब जाकर परिजन शव को लेकर जाने के लिए राजी हुए। उनके जाने के बाद जाम खुल सका।
पुलिस ने देर रात तक तीन आरोपियों को पकड़ लिया था। जिसने घटना के विषय में जानकारी जुटा रही थी।