उत्तर प्रदेशलखनऊ

दरोगा ने पीटकर युवक का पैर तोड़ा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के हुसैनगंज थाना की छितवापुर चौकी के दरोगा के खिलाफ एक युवक ने हवालात में मारपीट करने और पैर तोड़ने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के याचिका पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। थाना पुलिस ने छितवापुर चौकी इंचार्ज तेज कुमार शुक्ल समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हुसैनगंज पुलिस कोर्ट के आदेश पर चौकी इंजार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

16 मार्च को मारपीट के मामले में चौकी ले गई थी पुलिस
नाका हिंडोला के बांस मंडी निवासी सनी कुमार सिंह (30) के मुताबिक 16 मार्च रात करीब 9 बजे होली का सामान खरीदने चारबाग गया हुआ था। गौतम बुद्ध मार्ग पर स्थित मंडल शॉप के समीप खरीदारी करने गया। जहां तीन युवकों ने पर्स छीनने की कोशिश की। जिसको लेकर मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक सिपाही आया और उन तीन युवकों का पक्ष लेते हुए हमसे मारपीट की। उसके बाद पीटते हुए छितवापुर चौकी ले गया।
जहां चौकी प्रभारी तेज कुमार शुक्ल ने भी बिना कोई बात सुने मारपीट की और मोबाइल और पर्स भी छीन लिया। पर्स में 4200 रुपए थे। पुलिस की मारपीट में उसका पैर टूट गया। सुबह मां को घटना की सूचना दी। जमानत के बाद छोड़ा गया।

एक्स-रे में पैर में निकला फ्रैक्चर, छाती पर भी चोट
सनी ने आरोप लगाया है कि पुलिस की थर्ड डिग्री से पैर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने पर 24 मार्च को सिविल अस्पताल में दिखाया। एक्स-रे में उसके पैर में फ्रैक्चर और छाती में चोट की बात सामने आई। पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया। कई दिनों तक वह चलने-फिरने में असमर्थ रहा। थाने पर सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ।

Related Articles

Back to top button