तेज रफ्तार ने ली दोस्तों की जान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जरा सी असावधानी और तेज रफ्तार ने एक ही गांव के तीन दोस्तों की जिंदगी छीन ली।कुशीनगर के विशंभ्ररपुर गांव के रहने वाले तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। पकड़िहवां नहर के पास बुधवार को एक ही बाइक से घूमने निकले बलवंत गुप्ता, भरत कुशवाहा व मधुबन प्रजापति की सड़क हादसे में मौत हो गई। नियंत्रण खोने से बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी।बच्चे पिता के आने का इंतजार कर रहे है।गांव में मातम पसरा है।
सावधानी और तेज रफ्तार ने एक ही गांव के तीन दोस्तों की जिंदगी छीन ली।कुशीनगर के विशंभ्ररपुर गांव के रहने वाले तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। पकड़िहवां नहर के पास बुधवार को एक ही बाइक से घूमने निकले बलवंत गुप्ता, भरत कुशवाहा व मधुबन प्रजापति की सड़क हादसे में मौत हो गई। नियंत्रण खोने से बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी।बच्चे पिता के आने का इंतजार कर रहे है।गांव में मातम पसरा है।