उत्तर प्रदेशराज्य

भ्रष्टाचार में एएसपी निलंबित

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भ्रष्टाचार के आरोपी सीतापुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव को निलंबित कर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। संजय के खिलाफ यह कार्रवाई जुलाई 2021 में अफीम की अवैध खेती करने वाले किसानों से वसूली गई 16 लाख से अधिक की राशि उनकी गाड़ी से बरामदगी के मामले में की गई है। उस समय संजय बलिया में बतौर एएसपी तैनात थे। 

मामले में संजय के छोटे भाई आईआरएस अफसर शशांक यादव की भी संलिप्तता पाई गई थी। शशांक तब गाजीपुर स्थित अफीम फैक्ट्री में जीएम के पद पर तैनात था। उसके पास मध्य प्रदेश की भी एक फैक्ट्री का अतिरिक्त प्रभार था। शशांक को जुलाई, 2021 में राजस्थान की एंटी करप्शन की टीम ने चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से ही संजय की गाड़ी व वसूली के पैसे बरामद हुए थे। इस आधार पर यूपी सरकार ने संजय के खिलाफ जांच कराई और आरोप सही पाए जाने पर गृह विभाग ने संजय को निलंबित कर दिया। संजय के पिता सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी महावीर यादव हैं। 

Related Articles

Back to top button