उत्तर प्रदेशलखनऊ
अब 19 को होगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:2022 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राज्य सरकार ने अब 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सार्वजनिक अवकाशों के कैलेंडर में जन्माष्टमी की छुट्टी पहले 18 अगस्त को थी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने यह शासनादेश जारी किया है।
अष्टमी तिथि 18 अगस्त को शाम 9:21 बजे से शुरू होकर 19 अगस्त को रात 10:59 बजे तक रहेगी। अति शुभ वृद्धि योग 17 अगस्त को सुबह 8:56 बजे से 18 अगस्त रात 8:41 तक रहेगा। धुव्र योग 18 अगस्त रात 8:41 बजे से 19 अगस्त रात 8:59 तक रहेगा। इसके अलावा वृष राशि में चंद्रमा 19 अगस्त को प्रात: 6 :07 बजे से रहेगा। ऐसा दुर्लभ संयोग होने से इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व बढ़ गया है।