जल्दबाजी ने लिया जान,स्कूल जाते वक़्त हादसा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में शुक्रवार को महानगर में सेंट्रल बैंक क्रासिंग के पास एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं बड़े बेटे की मौत इलाज के दौरान हो गई। हादसा तब हुआ जब मां छोटे बेटे को गोद में लेकर बड़े बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। महिला ने रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी फाटक पार करने की कोशिश की और ट्रेन की चपेट में आ गई।
न्यू हैदराबाद कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र शर्मा के मुताबिक करीब आठ बजे न्यू हैदराबाद से महानगर की तरफ जाने वाली रोड पर क्रॉसिंग पर मां और दोनों बेटों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। क्रॉसिंग बंद होने पर महिला कुछ देर तो ट्रेन आने का इंतजार करती रही। स्कूल जाने की जल्दबाजी में मां दोनों को लेकर फाटक के नीचे से निकल कर पटरी क्रास करने करने लगी।
जैसे ही तीनों पार करके दूसरी तरफ आए अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर महिला और छोटे बेटे की मौत हो गई। जबकि बड़ा बेटा दूर जा कर गिर गया। उसे तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 3 घंटे में उसकी भी मौत हो गई।