उत्तर प्रदेशराज्य

स्वतंत्रता दिवस पर कोई छुट्टी नहीं होगी

स्वतंत्रदेश, लखनऊ:स्वतंत्रता दिवस 2022 को लेकर यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस साल पूरेउत्तर प्रदेश में कहीं कोई  ‘छुट्टी’ नहीं रहेगी. योगी सरकार ने फरमान जारी किया है कि  स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश में कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी या गैर सरकारी दफ्तर और बाजार बंद नहीं रहेंगे, सब खुला रहेगा. आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है.

यूपी की योगी सरकार का बड़ा फैसला

आदेश में कहा गया है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी स्कूल-कॉलेजों और संस्थानों पर सफाई का कार्यक्रम आयोजित होगा और  11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा. इसमें सभी घरों और सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर  प्रदेश के लोगों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए कहा है. सीएम ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत 2.68 करोड़ घरों और 50 लाख गवर्नमेंट ऑफिस पर तिरंगा होना चाहिए

Related Articles

Back to top button