उत्तर प्रदेशराज्य
तमंचा दिखाकर मांगे मुफ्त मोमोज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आगरा में 2 बदमाशों में तमंचा दिखाकर मोमोज मांगने लगे। दुकानदार ने जब मोमोज देने से इंकार किया तो बदमाशों ने तमंचा दिखा मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान दुकानदार ने गर्म तेल कड़ाही के साथ ठेला पलट दिया, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना एत्माउद्दौला में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना एत्माउद्दौला के टेढ़ी बगिया रोड स्थित आरबी डिग्री कालेज के पास बंटू पुत्र राजकुमार मोमोज की ठेला लगाता है। बंटू का आरोप है कि यहां के रहने वाले बदमाश तनिष्क और भिक्का शराब के नशे में रात में उसके ठेले पर आए और मुफ्त में मोमोज खिलाने और दुकान लगाने पर चौथ देने के लिए कहा। मना करने पर दोनों ने तमंचा दिखा कर उससे मारपीट शुरू कर दी।