उत्तर प्रदेशराज्य

अखिलेश यादव के बोल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी तकरार तेज हो गई है। चुनावी की सरगर्मी के बीच भाजपा के राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि मेरे सपने में भगवान श्रीकृष्ण आए थे, उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ से कहो कि वो मेरी जन्मभूमि से चुनाव लड़ें। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनके सपने में भी भगवान श्रीकृष्ण जी आते हैं और वे कहते हैं कि तुम्हारी सरकार बनने वाली है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भगवान श्रीकृष्ण तो मेरे भी सपने में आते हैं।

भाजपा के राज्य सभा सदस्य हरनाथ सिंह द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मांग को लेकर जेपी नड्डा को लिखे पत्र में भगवान श्रीकृष्ण के सपने में आकर प्रेरणा देने की बात पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण तो मेरे भी सपने में आते हैं, और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने भाजपा की जन विश्वास यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कई जगह की मैंने तस्वीर देखी है, चाऊमीन के ठेलों पर भी भाजपा की जन विश्वास यात्रा से ज्यादा भीड़ होती है।

Related Articles

Back to top button