28 लाख कर्मचारियों को नहीं मिला DA?
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:जनवरी का DA यानी महंगाई भत्ता जुलाई तक नहीं मिलने से कर्मचारी संगठन नाराज है। UP में कार्यरत और रिटायर्ड करीब 28 लाख सरकारी कर्मचारियों को अभी तक महंगाई भत्ता नहीं मिला है। कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि जल्द घोषणा नहीं होती है तो वह आंदोलन करेंगे।
UP में करीब 16 लाख सरकारी कर्मचारी कार्यरत हैं और 12 लाख पेंशनर्स हैं। इनको अभी तक 31% डीएम मिल रहा। महंगाई भत्ता मिलने के बाद यह बढ़कर 34% हो जाएगा। आमतौर पर राज्य सरकार भी केंद्र के बराबर ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। केंद्र में जनवरी का महंगाई भत्ता दिया जा चुका है। अब वहां जुलाई का भत्ता देने की तैयारी है। UP में राज्य सरकार अभी जनवरी का ही महंगाई भत्ता नहीं दे पाई है।
फाइनेंस विभाग में फाइल अटकी है’
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने कहा, “राज्य सरकार आमतौर पर केंद्र सरकार से दो-तीन महीने देरी में DA की घोषणा करती है। इस बार छह महीने से ज्यादा बीत गए। शासन के अधिकारियों का कहना है कि फाइनेंस विभाग में फाइल अटकी है। अभी तक कुछ क्लीयर नहीं हुआ। जल्द ही घोषणा नहीं होती तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे।”