उत्तर प्रदेशराज्य
जनसंख्या नियंत्रण के बयान पर मायावती बोलीं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीएम योगी के जनसंख्या पर दिए बयान से बसपा प्रमुख मायावती भी नाराज हैं। कहा,” देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। इन हालात में जनसंख्या नियंत्रण की चर्चा मुद्दा भटकाने जैसा है। ये लंबे समय का सब्जेक्ट है। इसमें लोगों को उलझाना, भाजपा की कौन सी समझदारी है।”
उन्होंने कहा,” लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। असली प्राथमिकता पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। विवादित बयान देकर जनता को भटकाना नहीं चाहिए। नीतिगत मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।”