घपले में शामिल दो अभियंता होंगे बर्खास्त
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार आर्या और सहायक अभियंता विनय कुमार राम बर्खास्त होंगे। बस्ती में हुई 43.95 करोड़ रुपये के सड़क घोटाले में शासन स्तर से भी इन्हें दोषी ठहरा दिया गया है। उच्चस्तर पर इनकी फाइल तलब कर ली गई है। शीघ्र ही आदेश जारी हो जाएगा।
वर्ष 2017-18 और 2018-19 में बस्ती में 300 से ज्यादा सड़कों के निर्माण के लिए धनराशि दी गई थी। मौके पर या तो काम ही नहीं कराया गया या फिर रकम को निर्धारित कामों के इतर खर्च दिखा दिया गया। इस मामले को अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया। इस पर मुख्यालय ने जांच कराई तो 43.95 करोड़ रुपये का घपला मिला। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि बिना सक्षम स्तर की स्वीकृति के ही सड़क निर्माण दिखा दिया गया और कहीं काम कराए बिना ही भुगतान ले लिया गया। इसमें तत्कालीन एक्सईएन आलोक रमण, तत्कालीन सहायक अभियंता विनय कुमार राम व अरविंद कुमार आर्या और 17 अवर अभियंताओं को जिम्मेदार ठहराया गया।