सीएम भाग्यलक्ष्मी मंदिर में करेंगे पूजा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज AIMIM चीफ ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में हैं। सीएम भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। वह भाग्यलक्ष्मी मंदिर भी जाएंगे।
भाजपा तेलंगाना ईकाई ने सीएम योगी से यहां आने की अपील की थी। योगी ने वहां नगर निगम के चुनाव के दौरान में जनसभाएं और रोड शो भी किए थे। तब सीएम ने हैदराबाद का नाम बदल कर भाग्यनगर रखने की बात कही थी।
हैदराबाद में भाजपा की दो दिन कार्यकारिणी बैठक
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक हो रही है। कहा जा रहा है कि बैठक में भाजपा अपने दक्षिण भारत विजय अभियान पर चर्चा करेगी। इसके साथ ही मीटिंग के बाद यूपी भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिलने की संभावना है।
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा दक्षिण भारत के मिशन पर फोकस कर रही है। इसी वजह से पार्टी हैदराबाद में कार्यकारिणी की यह बैठक कर रही है। यहां से भाजपा दक्षिण भारत में अपनी पैठ जमाना चाहती है।