हाईस्कूल-टॉपर्स को योगीमंत्र
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल टॉपर्स से बातचीत की। सीएम का पहला संदेश अनुशासन का रहा। उन्होंने कहा, “आपके लिए समय पर सोना और जागना बहुत जरूरी है। रात में 10 बजे तक सो जाएं, फिर सुबह 4 बजे उठे। फ्रेश होंगे तो दिन के सभी काम अच्छे करेंगे। फिट रहने के लिए एक घंटे योग जरूर करें। “
एग्जाम वॉरियर्स किताब पढ़ने के लिए कहा
उन्होंने स्टूडेंट्स को एग्जाम वारियर्स किताब पढ़ने के लिए कहा। यह किताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी है। योगी ने कहा, “परीक्षा से डरना नहीं है। सहजता से परीक्षा का सामना करना है। ” उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का जिक्र करते हुए कहा, ” उस कार्यक्रम से जुड़ेंगे तो कई पॉजिटिव बातें पता चलेंगी। किसी नौजवान, किसी प्रगतिशील किसान ने कहां क्या अच्छा काम किया है, इसकी जानकारी मिलती है। “
स्पोर्ट्स के लिए बच्चों को आगे लाएं
उन्होंने पेरेंट्स की तरफ देखते हुए कहा, “ स्पोर्टस के लिए बच्चों को आगे लाना चाहिए। हर रोज एक हिंदी और एक इंग्लिश का न्यूज पेपर जरूर पढ़ें। इससे जनरल नॉलेज की किताबों की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ सरसरी निगाह से नहीं, बल्कि पूरी खबरें पढ़िए। खासकर संपादकीय जरूर देखिए। पढ़ने के बाद न्यूज पेपर को रद्दी में न फेंके। अच्छी खबर की कटिंग को फाइल में सहेजे। “