उत्तर प्रदेशराज्य

छात्रों के लिए खुशखबरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। करीब 47 लाख छात्र अब जल्द से जल्द अपने परिणाम के जारी होने की राह देख रहे हैं। बोर्ड की ओर से भी यह जानकारी सामने आ चुकी है कि परिणाम 15 जून के बाद कभी जारी किए जा सकते हैं। ऐसे समय में छात्रों के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि उन्हें परीक्षा के कुछ विषयों में बोर्ड की ओर से बोनस अंक भी दिए जाएंगे।

 इन विषयों में देगा बोनस अंक

कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान में-:

  • 825BY- 9 अंक
  • 825CA- 6 अंक
  • 825CD- 4 अंक 

 बारहवीं के हिंदी विषय में-:

  • 301 DL- 1 अंक
  • 302 DP (सामान्य हिंदी)- 5 अंक
  • 302 DR- 5 अंक

कक्षा बारहवीं के गणित विषय में-:

  • 329FP- 10 अंक
  • 324FF- 7 अंक
  • 324FH- 3 अंक
  • 324FI- 5 अंक
  • 324ZB- 4 अंक

क्यों मिल रहे बोनस अंक
बता दें कि यूपी बोर्ड की ओर से कोरोना महामारी के कारण शिक्षा क्षेत्र को नुकसान को देखते हुए छात्रों के सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती कर दी गई थी। हालांकि, कई विषयों में इसके बावजूद सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछे गए थे। इसी कारण से बोर्ड ने छात्रों को आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों के लिए बोनस अंक देने का एलान किया है। 

Related Articles

Back to top button