उत्तर प्रदेशराज्य
भाजपा नेता पर जानलेवा हमला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बुधवार की रात डेढ़ बजे आधा दर्जन बदमाशों ने फाफामऊ पार्षद रिंकी यादव के पति राम कुमार यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई, जब वे शादी समारोह से लौट रहे थे। दबंगों ने कार को घेरकर ताबड़तोड़ लाठी-डंडे बरसाए। हमले में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
आरोप है कि जान बचाकर भाग रहे राम कुमार और भतीजे सचिन यादव पर फायरिंग की गई। गोली दोनों को छूती हुई निकल गई। फाफामऊ पुलिस जब पहुंची, तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे। बताते चलें कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी के बेहद करीबियों में पार्षद रिंकी यादव और उनके पति राम कुमार यादव की गिनती की जाती है।मेयर ने तत्काल फाफामऊ थाने में फोन किया। इसके बाद पुलिस भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंची।