निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गर्भगृह के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। 25 मार्च 2020 को श्रीराम लला को टेंट से निकालकर मानस मंदिर में स्थापित करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के गर्भ गृह के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन करेंगे। वह अयोध्या में करीब तीन घंटे तक रहेंगे।
अयोध्या में बुधवार से गर्भगृह के निर्माण के साथ नवयुग का भी आरंभ होगा। यहां पर श्रीराम का जो गर्भगह लम्बे समय तक उपेक्षा व विवाद का पर्याय बना रहा, अब तो वह बेहद भव्य तथा दिव्य आकार लेगा। श्रीराम मंदिर के गर्भगृह के निर्माण की शुरुआत बुधवार को हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भव्य गर्भगृह के निर्माण से पहले यहां पर पूजन करेंगे। यह गर्भगृह अतिभव्य स्थापत्य के पर्याय राममंदिर की गरिमा के अनुरूप होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी अयोध्या में करीब तीन घंटे के प्रवास पर रहेंगे।