उत्तर प्रदेशराज्य
ई रिक्शा चालकों ने किया हंगामा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे से कुछ कदम की दूरी पर कलेवा चौराहे के पास ई रिक्शा चालकों ने सड़क जाम कर हंगामा काटा। ई रिक्शा चालकों ने बैरिकेडिंग लगाकर रोड जाम कर दिया और पुलिस वालों के खिलाफ नारेबाजी की।
उन्हें हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। ई रिक्शा चालकों का आरोप है कि पॉलिटेक्निक चौराहे से रॉन्ग साइड आ रहे ई-रिक्शा को पुलिसकर्मी ने दौड़ाया जो पलट गया इससे ई-रिक्शा चालक घायल हो गया।
इसी का ई रिक्शा वालों ने रोड जाम कर किया। करीब 35 मिनट तक हंगामा होता रहा। जिसके बाद पुलिस आई और सभी रास्ता खाली करवाया।