टॉप 30 में पहुंचे लखनऊ के सत्येन्द्र
स्वतंत्रदेश , लखनऊ शहर के सत्येन्द्र आर्या का चयन इंडियन आइडल सीजन 12 के टॉप 30 प्रतिभागियों में हुआ है। लखनऊ के एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले सत्येन्द्र इस साल ऑनलाइन हुए ऑडिशन में तीन राउंड पास करके मुंबई पहुंचे हैं। गुरुवार को वो मुख्य जज के सामने प्रस्तुति देंगे। हमने की उनके अब तक के सफर को लेकर बातचीत –
बचपन से संगीत से जुड़ाव रहा
मेरे मां और पिता जी दोनों की गाते थे। पिता जी जागरण और कीर्तन में भी गाते थे। मुझे उनको सुनना बड़ा अच्छा लगता था। इस वजह से मेरा भी बचपन से संगीत जुडाव रहा। फिर जैसे- जैसे बड़ा हुआ शौक भी बढ़ता चला गया। बाद में मैंने भी जागरण और कीर्तन में गाना शुरू कर दिया था।
मैंने भातखंडे में दाखिला लिया। यहां मेरे गुरु जयकिशन श्रीवास्तव जी थे। उनसे मैंने संगीत की तालीम ली। फिर मैं कई प्रोग्राम करने लगा। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में मुझे बतौर म्यूजिक टीचर नौकरी मिल गई थी। उसके बाद मैंने लखनऊ में भी कई मंचों पर प्रस्तुति दी।
मुख्य जज के सामने देनी है प्रस्तुति
इस बार इंडियन आइडल का ऑडिशन ऑनलाइन हुआ। तीन राउंड पास करके मैं अब मुंबई पहुंच चुका हूं। यहां मुझे गुरुवार को मुख्य जज के सामने प्रस्तुति देनी है।