उत्तर प्रदेशराज्य

चाचा का भतीजे पर निशाना

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में सपा के कोटे से विधायक प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को विधानसभा में एक अलग अंदाज में नजर आए। मौका था योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट। शिवपाल ने सीएम योगी को ईमानदार और मेहनती बताया। इसके बाद अखिलेश यादव की सीट की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘अगर इन (विपक्ष) के लोगों ने हमारा साथ लिया होता, तो आज हम लोग उधर (सत्ता पक्ष) बैठे होते और सत्ता पक्ष वाले इधर (विपक्ष) बैठे होते।’

विधानसभा में बोले- हमें साथ नहीं लिया इसलिए वे इधर बैठे हैं; योगी को बताया ईमानदार

शिवपाल यादव के इस बयान पर भाजपा खेमे में हलचल मच गई। भाजपा विधायकों ने मेज थपथपाकर शिवपाल की बातों का समर्थन किया। बता दें कि जब शिवपाल यादव बोल रहे थे, तब सदन में न तो सीएम योगी मौजूद थे और न ही अखिलेश यादव।शिवपाल यादव ने कहा- ‘मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई। मैंने चुनाव लड़ने की तैयारी भी की थी। 100 प्रत्याशी चुनाव से 2 साल पहले ही घोषित भी कर दिए थे। अगर ये हमारे 100 प्रत्याशियों को टिकट दे देते, तो यही वहां बैठते। मगर, नहीं दिया। इस वजह से यहां बैठे हैं।’

योगी संत, ईमानदार और मेहनती: शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सीएम योगी मेहनती हैं और वह एक संत भी हैं।

Related Articles

Back to top button