ड्राइवर की लापरवाही से पलटा ट्रक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक पलट कर खाई में गिर गया। जिसके चलते नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। वहीं, खलासी घायल हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची। सोमवार देर रात तक राहत कार्य में जुटी रही। ट्रक अलवर से लखनऊ जा रहा था। इसमें चूना लदा हुआ था।ट्रक नंबर आरजे 02 जीबी 1558 को चालक आसिफ खान पुत्र इस्लाम खान निवासी अलवर राजस्थान चला रहा था। साथ में परिचालक युशूफ खान पुत्र नसरू खान निवासी अलवर राजस्थान बैठा था।
चालक को नींद आने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर एमबीसीबी तोड़कर नीचे पलट गया, जिससे चालक आसिफ खान की दबने से मौत हो गई। परिचालक गंभीर रूप से घायल हुआ। ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, क्रेन की मदद से मौके पर राहत कार्य शुरू करवाया गया। घायल को एंबुलेंस से उपचार के लिए भिजवाया।