आगरा में फिर बढ़ने लगा कोरोना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :आगरा में कोराना की चौथी लहर की आशंका बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में 2824 लोगों की जांच हुई, जिसमें 6 नए केस आए हैं। अब आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब और सावधानी बरतने की जरूरत है। गुरुवार को तीन, शुक्रवार को दो लोग और शनिवार को छह लोगों में कोरोना पुष्टि होने के बाद लोगों को चौथी लहर का डर सताने लगा है। इससे पहले गत सोमवार को पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसमें तीन विदेशी महिला पर्यटक शामिल थीं।
कोरोना के साथ डायरिया के लक्षण
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस बार कोरोना के लक्षण में थोड़ा बदलाव दिख रहा है। कोरोना के साथ डायरिया के लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि भीड़भाड़ में जाने से बचें। जरूरी हो तभी बाहर निकलें। मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।