कैसरबाग से यहाँ शिफ्ट होगा बस अड्डा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कैसरबाग, अमीनाबाद समेत पुराने लखनऊ के पांच लाख से ज्यादा की आबादी को आने वाले दिनों में जाम से निजात मिलेगी। कैसरबाग बस अड्डे को जानकीपुरम में शिफ्ट करने की कवायद एलडीए ने शुरू कर दी है। मंगलवार को सिटी डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत लखनऊ विकास प्राधिकरण और यूपीएसआरटीसी के बीच हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। हालांकि जब प्रस्ताव पुराना है साल 2018 में ही बस अड्डे को यहां से जानकीपुरम में शिफ्ट करने का प्रस्ताव आया था। लेकिन कोविड और अन्य कारणों से इस पर काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था।
मौजूदा समय में कैसरबाग बस अड्डे से 24 घंटे के अंदर 1300 बसों का संचालन होता है। इससे करीब 12000 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। बसों की संख्या की बात करे तो यह 350 बसें एक दिन में यहां से चलती है। यहां से दिल्ली के साथ सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी ,गोंडा ,बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी समेत तराई बेल्ट के ज्यादातर दिलों बसों का संचालन होता है। यहां तक की नेपाल जाने वाले लोग भी यहां से बस पकड़ते हैं।