उत्तर प्रदेशराज्य
बड़े जिले के अफसर बदले जाएंगे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यूपी में डीएम, एसएसपी व अपर मुख्य सचिव स्तर बदले जाने को लेकर मंथन शुरू हो गया है। एक दिन पहले एक दर्जन आईएएस-आईपीएस की तैनाती के बाद बीती रात दो ट्रेनी आईपीएस स्तर के अफसरों का तबादला किया गया।
कृष्ण कुमार आईपीएस को अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर तो सूरज राय को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर में तैनात किया गया गया। योगी सरकार में विभाग बंटवारे के बाद अब मंत्री अपने चाहते अफसरों की तैनाती करवाने के लिए प्रयास शुरु कर दिए है। तो वहीं जिले में तैनात आधा दर्जन से ज्यादा डीएम अब कमीश्नर स्तर का प्रमोशन पा चुके है।