ज्वेलरी मार्केट में लगी आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के सबसे भीड़भाड़ वाले अमीनाबाद मार्केट में एक बार फिर आग का कहर बरपा। यहाँ की आर्टिफिशियल ज्वेलरी की प्रताप मार्केट में शुक्रवार रात आग लग गयी। सूचना के करीब आधे घंटे बाद दमकल पहुँची। गनीमत रही कि तबतक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।

अमीनाबाद के प्रताप मार्केट में होजरी के साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी का थोक कारोबार होता है। यहाँ की कमला बाजार स्थित मोहम्मद शोएब की दुकान में रात करीब 11:30 बजे अचानक आग लग गयी। आग लगते ही सभी दुकानदार अपनी दुकानों का सामान बाहर निकालने लगे। दरअसल यह इतनी घनी बाजार है कि हर दुकान आपस मे सटी हुई है। इसलिए व्यापारियों को अपनी दुकान जलने का भय सताने लगा। इसी बीच स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ आग बुझाने का भी प्रयास शुरू किया। लोगों का कहना है कि दमकल करीब आधे घंटे बाद पहुँची। तबतक लोगों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। इससे पहले एक अप्रैल को यहाँ के नाज मार्केट में भीषण आग लगी थी। इसमे स्टेशनरी की थोक बाजार की आठ दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया था।