गोरखनाथ मंदिर में ‘अल्लाह हू अकबर’
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोरक्षनाथ मंदिर में हमले का तकरीबन 34 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को कार के अंदर बैठे एक शख्स ने बनाया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर मुर्तजा हाथों में धारदार हथियार लिए हुए है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर PAC जवानों पर हमला किया गया। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए। मंदिर के मुख्य पश्मिची गेट से लेकर परिसर के अंदर तक करीब 15 मिनट तक संदिग्ध ने तांडव मचाया और मंदिर सुरक्षा में पुलिस वाले उसके डर भागते रहे। एक मात्र अनुराग नाम के पुलिसकर्मी की सूझबूझ से वो पकड़ा गया।
गोरखनाथ मंदिर और थाने के ठीक सामने वाली सड़कों पर दौड़ता रहा। पब्लिक और पुलिस वाले उसे देख भागते रहे। इस बीच मुर्तजा ने ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा भी लगाया और वे चिल्ला- चिल्ला कर पुलिस वालों से अपील कर रहा था कि ”मैं चाहता हूं कि तुम लोग मुझे गोली मार दो”