उत्तर प्रदेशराज्य
सवारी बैठाने को लेकर विवाद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ से अकबरपुर टांडा तक चलने वाली निजी बसों के संचालकों में गुरुवार की सुबह सवारी बैठाने को लेकर लखनऊ के परिवर्तन चौक चौराहे और फिर बीबीडी के पास विवाद हो गया। बाराबंकी सीमा में दूसरी बस के मालिक ने कार से ओवरटेक कर बस को रोक लिया और परिचालक की पिटाई कर फायर झोंक दिया। इसमें वह घायल हो गया और बस के शीशे टूट गए।
बस मालिक की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि शैलेंद्र की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है और मामले की जानकारी लखनऊ पुलिस कमिश्नर को भी दे दी गई है।