आईटीआई की प्रयोगशाला में चोरी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:हाथरस में सहपऊ के गांव खेरिया स्थित आरएस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान उसकी प्रयोगशाला के दरवाजा को तोड़ चोर लाखों के आईटीआई उपकरण चुरा ले गए। संस्थान के संस्थापक चौधरी मोहन सिंह ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक आरएस औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में ग्रीष्म कालीन अवकाश होने पर पूरा संस्थान बंद था। अवकाश के दौरान उनके संस्थान से अज्ञात चोर आईटीआई प्रयोगशाला से लाखों रुपये के उपकरण चुरा ले गए । इस चोरी का उनको तब पता लगा, जब अवकाश समाप्त होने के बाद सोमवार को उनका भतीजा संस्थान के मुख्य दरवाजे को खोल कर अन्दर गया। वहां आईटीआई के प्रयोगशाला का दरवाजा टूटा हुआ था ।
जब उनके भतीजे ने प्रयोगशाला के अन्दर जाकर देखा, तो वहां आईटीआई प्रशिक्षुओं के अभ्यास के लिए लगे लाखों रुपये के आईटीआई उपकरण गायब थे। इन उपकरणों की कीमत छह लाख बताई गई है। उपकरणों में 18 विद्युत मोटर के अलावा बिजली के अन्य उपकरण शामिल हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर संस्थान में हुई चोरी को लेकर छानबीन प्रारम्भ कर दी है।