नहीं स्वीकार कर सकती राष्ट्रपति का पद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा कि वह राष्ट्रपति का पद स्वीकार नहीं कर सकती हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि ऐसा करने से अंत में उनकी पार्टी बसपा खत्म हो जाएगी। मायावती ने कहा कि भाजपा ने आरएसएस के जरिए उनके बारे में दुष्प्रचार कराया कि यदि यूपी में बसपा की सरकार नहीं बनी तो मायावती को राष्ट्रपति बना देेंगे। ऐसा तो मैं सपने में भी नहीं सोच सकती। कांशीराम ने भी यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था। मैं तो उनके पदचिह्नों पर चलने वाली उनकी शिष्या हूं। तो भला मैं यह पद कैसे स्वीकार कर सकती हूं।
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को संगठन स्तर पर व्यापक फेरबदल किया। इसके तहत अब प्रदेश में तीन प्रभारी बनाए गए हैं। मायावती ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की बैठक ली और कहा कि भले ही अपेक्षित सफलता न मिली हो पर निराश नहीं होना है। आगे की तैयारियों में मजबूती से जुट जाएं।