उत्तर प्रदेशराज्य

सारी तैयारियां पूरी, पांच जगहों पर होगा नामांकन

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:लखनऊ नगर निगम चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। नगर निगम मुख्यालय लालबाग में ट्रैफिक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।मंगलवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने निरीक्षण किया। मंगलवार से ही महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाधिकारी ने सबसे पहले नगर निगम मुख्यालय, महापौर नामांकन कक्ष व पार्षद नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

लखनऊ में नगर निगम और 10 नगर पंचायतों के लिए 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। इसमें मेयर, चेयरमैन, पार्षद और वार्ड मेंबर के लिए नामांकन होंगे। नगर निगम के लिए शहर में पांच जगह नामांकन केंद्र बनाए गए हैं। वहीं नगर पंचायतों का नामांकन संबंधित तहसीलों पर होगा। सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 अप्रैल को अवकाश के चलते नामांकन नहीं होगा। 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। इसके बाद 20 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी करते हुए 21 अप्रैल को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि नामांकन केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करा दी गई हैं। नगर निगम में मेयर पद और जोन-1 के वार्ड के लिए नामांकन किया जाएगा। वहीं जोन-2 और जोन-6 के पार्षद के लिए नामांकन कम्युनिटी सेंटर राजाजीपुरम, जोन-3 और जोन-7 के लिए नामांकन कल्याण मंडप महानगर, जोन-4 के वार्ड के लिए नगर निगम जोन-4 कार्यालय हुसड़िया, जोन-5 और जोन-8 के वार्ड के लिए कम्युनिटी सेंटर बंगला बाजार पर नामांकन होगा।

इसके अलावा संबंधित तहसील परिसरों में नगर पंचायतों के चेयरमैन और वार्ड मेंबर के नामांकन होंगे। मंगलवार से सभी जगहों पर रिटर्निंग अफसर नामांकन प्रक्रिया पूरी कराने के लिए मौजूद रहेंगे। कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना जरूरी होगा। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी और सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button