उत्तर प्रदेशराज्य
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मद्देनजर बदली रहेगी यातायात
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मद्देनजर शुक्रवार सुबह सात बजे से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। भारी वाहनों का सुबह सात बजे और छोटे वाहन का सुबह नौ बजे से कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने मंगलवार रात दी।
इधर से नहीं जा सकेंगे
- कानपुर की ओर से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़ से सरोजनीनगर, अमौसी एयरपोर्ट के रास्ते शहीदपथ को
- बुद्धेश्वर चौराहे से आने वाले वाहन बारिबरवा चौराहे की ओर
- रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से, पीजीआइ, उतरेटिया शहीदपथ, अहिमामऊ, इकाना स्टेडियम की ओर
- सुलतानपुर रोड से गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ, शहीदपथ पुल चौराहा, इकाना स्टेडियम की ओर
- फैजाबाद रोड बाराबंकी से शहीदपथ, इकाना स्टेडियम अहिमामऊ की ओर
- सीतापुर, हरदोई रोड से आइआइएम तिराहे से रिंग रोड, पालीटेक्निक, कमता शहीदपथ तिराहा से अहिमामऊ, इकाना स्टेडियम की ओर