योगी से मिली ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। फिल्म के निर्देशक और लेखक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर ने प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए सीएम का आभार जताया।
मुख्यमंत्री आवास पर हुई मुलाकात में योगी ने कहा कि यह फिल्म धार्मिक कट्टरता और आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। फिल्म समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगी। उन्होंने ऐसी फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई दी है। इस अवसर पर फिल्म की अभिनेत्री पल्लवी जोशी, निर्माता अभिषेक अग्रवाल और प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद थे।
सीएम से मुलाकात के बाद फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर व्यस्तता के बावजूद टीम को समय देने के लिए योगी का आभार। उन्होंने कहा कि फिल्म ने अखंड भारत के सपने की दिशा में विश्व में सभी भारतीयों को जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य किया है।
‘द कश्मीर फाइल्स ’ की टीम से मिले नंदी
मुख्यमंत्री से भेंट वार्ता के पूर्व कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने लखनऊ में आगमन पर द कश्मीर फाइल्स टीम के सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनाने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुई त्रासदी की जिस हकीकत को वर्षों तक दबाया गया, अब वह देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सामने आ रही है। जिसके बाद उन लोगों की बोलती बंद है गई है, जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुए उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार हैं।