सीरियल किलर भाइयों का गुर्गा गिरफ्तार
माफिया के खिलाफ अभियान में बुधवार को पुलिस ने सीरियल किलर भाइयों के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। ठाकुरगंज पुलिस ने बहुचर्चित सैफी हत्याकांड की साजिश रचने वाले शहजादे कुरैशी को अवैध असलहे के साथ पकड़ा है। शहजादे ने सीरियल किलर भाई सलीम सोहराब और रुस्तम के साथ मिलकर साजिश के तहत दो मार्च 2011 को सैफी की हत्या करवा दी थी।
दरअसल, जुआं के अड्डों पर दबिश डलवाने से सीरियल किलर भाइ सैफी से नाराज थे। दो मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने वजीरगंज में शिक्षा भवन के पास दिनदहाड़े सैय्यद सैफ हैदर उर्फ सैफी को गोलियों से भून दिया था। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को कालीचरण डिग्री कालेज के पास से काशी डेरी मशकगंज निवासी रऊफ उर्फ मम्मू तथा बालागंज चौराहे के पास से चावल वाली गली चौक निवासी शहजादे को गिरफ्तार किया था। सरोजनीनगर पुलिस ने भी एक को दबोचा सीरियल किलर भाइयों के एक गुर्गे को सरोजनीनगर पुलिस ने भी गिरफ्तार किया है। आरोपित कैसरबाग निवासी अनुराग निगम के पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया है। आरोपित ने सलीम, सोहराब व रुस्तम के कहने पर अवैध काम करने की बात स्वीकार की है।