स्कूल में अचानक निकला 10 फीट लंबा अजगर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बक्खा पुरवा में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अजगर को पकड़कर तेरवाकुल्ली के जंगल में छोड़ दिया। क्षेत्र के ग्राम बक्खा पुरवा मजरा बेरिया नजीरपुर में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय में दोपहर में एक अजगर दिखाई दिया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, विद्यालय में महाशिवरात्रि की छुट्टी होने के कारण विद्यार्थी नहीं थे। लोगों ने अजगर को देखा, तो प्रधान प्रतिनिधि राहुल को जानकारी दी। राहुल ने वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। वन विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़कर तेरवाकुल्ली के जंगल में छोड़ दिया।
पहले भी स्कूल में निकल चुका है सांपः बता दें कि इससे पहले भी हरदोई जिले में स्कूल के अंदर सांप निकल चुके हैं। साल 2018 में टड़ियावां विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अहरापुर में दुर्लभ रसेल वाइपर सांप निकलने से हड़कंप मचा गया था। बच्चे सांप को देखकर दहशत में आ गए और स्कूल छोड़कर बाहर निकल गए थे। स्कूल के अध्यापक भी घबरा गए थे। हालांकि, रसेल वाइपर सांप कुछ देर बाद जंगल की तरफ चला गया था। इसके बाद भी कक्षा में जाने से डर रहे थे। दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में बने स्कूल के आसपास खेत होने की वजह से सांप स्कूल में घुस जाते हैं।