इंडिया – श्रीलंका मैच की तैयारी शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:इकाना स्टेडियम की पीच की स्थिति देखने के लिए बीसीसीआई के पिच सलाहकार तपोस चटर्जी भी लखनऊ पहुंच गए है। उन्होंने करीब छह घंटे तक तैयार पिच का मुआयना किया। टी – 20 के लिए काली पिच तैयार की गई है। तपोस के साथ इस दौरान मेरठ से आए पिच क्यूरेटर रविंदर चौहान और इकाना के पिच क्यूरेटर सुरेंद्र यादव भी मौजूद रहे।इकाना में कुल नौ पिच है। इसमें तीन को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। इसमें दो पिच काली और एक लाल है। जानकारों का कहना है कि मैच काली मिट्टी पिच पर होगा। काली मिट्टी पिच लाल मिट्टी से ज्यादा तेज होगी। ऐसे में बल्लेबाज के अलावा गेंदबाजों को भी फायदा मिलेगा। हालांकि तेज विकेट होने से रन भी ज्यादा बनते हैं। ऐसे में एक बार फिर से यहां रनो की बौछार दिख सकती है। यहां इंडिया टीम ने जो पिछला मैच खेला था, उसमें कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था। इस दौरान दूधिया रोशनी में भी दोनों टीमें अभ्यास करेंगी।
दोनों टीम दुधिया रोशनी में करेगी प्रैक्टिस
22 को इकाना पहुंचने वाली श्रीलंका टीम उसी दिन शाम को दूधिया रोशनी में अभ्यास करेगी। इकाना प्रबंधन के अनुसार मंगलवार को भारतीय टीम दोपहर एक से चार बजे तक अभ्यास करेगी। इसके बाद श्रीलंका टीम पांच बजे से रात आठ बजे से अभ्यास सत्र का हिस्सा बनेगी। इसके बाद बुधवार को श्रीलंका टीम एक से चार बजे तक और भारतीय टीम पांच से आठ तक अभ्यास करेगी।