प्रियंका वाड्रा का रोड शो शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मौदहा कस्बे में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी चंदेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सोमवार को दोपहर करीब 2:15 बजे सड़क मार्ग के माध्यम से वह मौदहा कस्बे में मली कुंआ चौराहा पर पहुंची ।

कार की छत पर सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए रोड शो की शुरुआत की। जहां कांग्रेस समर्थकों ने उनको ऊपर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया वहीं प्रियंका गांधी ने भी समर्थकों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाने के साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदान देने करने की अपील की। रोड शो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजर कर तहसील मार्ग में आकर समाप्त हुआ।कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा सोमवार को जालौन के कालपी में रोड शो करेंगी। वह दोपहर एक बजे रोड शो करने के लिए आलमपुर स्थित ठक्कर बापा इंटर कालेज के पास पहुंचेंगी। यहां से पुराना बस स्टैंड, टरननगंज चौराहा, फुलपावर चौराहा, जुलहटी, हरीगंज, दुर्गा मंदिर में जनसंपर्क करते हुए सर्विस लेन से खानकाह शरीफ जाएंगी, जहां रोड शो समाप्त होगा। इसके अलावा हमीरपुर के मौदहा कस्बा में भी उनका कार्यक्रम है और शाम को कानपुर में भी जनसंपर्क करेंगी।