शातिर महिलाओं को स्मैक के साथ दबोचा गया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :रोडवेज पुलिस चौकी को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुबह सात बजे के दौरान लखीमपुर खीरी जिले के चार शातिर महिलाओं को दबोचा है। इनके पास से कुल 46 ग्राम स्मैक बरामद की है। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं लखीमपुर खीरी से ही रोडवेज बस से सीतापुर आई थीं। सीतापुर शहर में आने की इनकी योजना क्या थी, इस पर अभी पुलिस कुछ बोल नहीं रही है।

चलते-चलते पर्स कर देती हैं पार
शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि ये महिलाएं काफी शातिर हैं। इनके विरुद्ध लखीमपुर खीरी के थाने में गैंगस्टर के तहत मुकदमा है। जिसके आरोप में ये जेल भी जा चुकी हैं। कोतवाल के मुताबिक, इन शातिर महिलाओं की हिस्ट्रीशीट के लिए लखीमपुर खीरी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ में पता चला है कि वे गिराहबंद होकर सिर्फ स्मैक ही नहीं बेचती हैं, बल्कि जेब भी काटती हैं। चलते-चलते महिला-पुरुष का पर्स भी साफ कर देती हैं।
घेराबंदी कर दबोचा
रोडवेज पुलिस चौकी इंचार्ज निर्मल तिवारी के मुताबिक, चार महिलाएं रेलवे क्रॉसिंग की तरफ से आ रही थीं। पुलिस की चेकिंग देख वे पीछे मुड़ गईं। तेज कदमों से चलने लगीं, तभी पुलिस को शक हुआ और पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उनकी घेराबंदी की। महिलाओं के पास पहुंचकर एकाएक रास्ते से मुड़ने का कारण पूछा गया तो महिलाओं ने बिना सख्ती के ही कबूल दिया कि उनके पास स्मैक है जिसके लिए वे ग्राहक की तलाश में थीं। इन महिलाओं की जामा तलाशी में उनके पास पुड़िया में हल्के गुलाबी रंग का पाउडर मिला। इसे वे स्मैक बता रही थीं।