पहले चरण के मतदान में पड़ गई ? पार की नींव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को तिलहर विधानसभा के डडिया बाजार में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग ने अखिलेश यादव की नींद उड़ा दी है। वहां सपा बसपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। भाजपा ने तीन सौ पार की नींव डालने का काम पहले ही चरण में कर दिया है। 2014 से अब तक तीन चुनाव में भाजपा को जीत दिलाई। अब बाउंड्री लगाकर भाजपा की सरकार बनानी है ताकि यूपी माफिया से मुक्त हो जाए। अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा परिवर्तन नहीं ला सकते। माफिया को संरक्षण देना उनकी मजबूरी है। बोले आजम खां गरीबों को बहुत प्रताड़ित करते थे अब जेल में हैं। उनकी तरह अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी भी जेल में हैं। जनता के सामने दो ही विकल्प हैं योगी को फिर से सीएम बनाएं या अखिलेश को। योगी बने तो यह आजम, अतीक, अंसरी जेल में रहेंगे। अखिलेश बन गए तो ये लोग जेल से बाहर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि सपा ने एक जाति का विकास किया तो बसपा ने दूसरी जाति का, लेकिन भाजपा में जातिवाद नहीं चलता है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटी तो सपा, बसपा, राहुल बाबा सब खड़े हो गए।
। अखिलेश यादव अपने वोट बैंक के कारण डर रहे थे। बोले देश में खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन भाजपा ने देश के लिए कुछ भी करने को तैयार है। सोनिया-मनमोहन की दस साल तक सरकार सपा बसपा के सहयोग से चली। पाकिस्तानी आतंकी देश में घुसकर सैनिकों के सिर काट ले जाते थे। मौनी बाबा मनमोहन सिंह चुप रहते थे। मोदी सरकार बनने पर पाक ने उड़ी व पुलवामा पर हमला किया। भूल गए कि अब कांग्रेस की सरकार नहीं। एयर व सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान में घुसकर हमला किया पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में संदेश दिया कि भारत की सेना व सीमा की ओर जो देखता है उसे ऐसे ही दंडित किया जाता है।