दो दिनी देशव्यापी हड़ताल आज से
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बैंक कर्मचारियों के शीर्ष संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बैंकों के निजीकरण का जोरदार विरोध करने का फैसला किया है। इसी के तहत गुरुवार तथा शुक्रवार को देश भर में करीब नौ लाख कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे। लखनऊ में गुरुवार को स्टेट बैंक मुख्य शाखा में 11 बजे बड़ी सभा होगी। इसके बाद 17 दिसंबर को इंडियन बैंक के कर्मी हजरतगंज में प्रदर्शन करेंगे। उपभोक्ताओं को चार दिन काफी परेशानी भी झेलनी पड़ेगी। दो दिन हड़ताल के साथ शनिवार व रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
सरकार ने बैंकिंग अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद के मौजूदा सत्र के दौरान पेश करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है। इसको लेकर सदन में आज से बहस भी होनी है। बैंककर्मियों ने कहा कि शीतकालीन सत्र में बैंकिंग अधिनियमों में परिवर्तन कर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने की सरकार की मंशा का हम सख्त विरोध करते हैं। लंबे समय से आंदोलन करने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक फैसला न लेने की वजह से दो दिवसीय हड़ताल करने का फैसला लिया गया है।