रालोद अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अलीगढ़ दौरे पर भाजपा पर निशाना साधा। कहा, किसानों पर अत्याचार करने वालों व युवाओं को नौकरी के नाम लाठी भांजने वालों, कथनी व करनी में फर्क करने वालों को इस बार सबक सिखाएं। भाजपा पर जिन्ना व अब्बाजान का तर्क देने के अलावा कुछ नहीं है। इस बार आप लोग चूक गए तो अहंकार, घमंड वाले शहंशाओं के रंग और बदल जाएंगे। इसलिए इकट्ठे हो जाओ। अकेले रह जाओगे तो मारे जाओगे, इकटठा हो जाओगे तो खदेड़ा होगा ।
कस्बा गोरई में हुई सभा में जयंत ने भाजपा सरकार पर सत्ता की मलाई खाने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के दिल्ली जाने पर ट्वीट करने वाले आज इतने कमजोर हो गए हैं कि रोज मेरा नाम ले रहे हैं। इन्हें हमारी एकता पसंद नहीं आ रही है। किसान आंदोलन में सात सौ से ज्यादा किसान शहीद हो गए। मोदी ने किसानों से जो वायदे किए थे कोई पूरा नहीं हुआ। न एमएसपी मिली न मुकदमें वापस हुए। सभा को पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह, सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव, संजीव सूर्यवंशी,रालोद जिलाध्यक्ष चौ.कालीचरन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर चौधरी रिजवान सिद्दीकीए नबाब सिंह छौंकर,गोपाल चौधरी,कुलदीप चौधरी, अमित सूर्यवंशी ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ओमवीर दिवाकर ने भी संबोधित किया। संचालन राजेश ठेनुओं ने किया।