शायर मुनव्वर की बेटी को भी मिला टिकट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कांग्रेस ने सोमवार को 6 उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी कर दी। जिन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है वे तीसरे, चौथे, पांचवें चरण के हैं। इनमें तीन महिलाओं को टिकट दिया है। कांग्रेस की इस लिस्ट में यूपी छोड़ने की बात करने वाले शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुषा राणा का भी नाम है। पार्टी ने उन्हें उन्नाव की पुरवा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, लखनऊ की तीन विधानसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की है।
खुशी दुबे की मां को भी मिला टिकट
कांग्रेस ने कानपुर की कल्यानपुर से गायत्री तिवारी को टिकट दिया है। गायत्री तिवारी कानपुर के बिकरू कांड में शामिल होने के आरोप में जेल में बंद खुशी दुबे की मां हैं। वहीं, लखनऊ पूर्व से पंकज तिवारी, लखनऊ पश्चिम से शहाना सिद्दीकी, लखनऊ उत्तर से अजय श्रीवास्तव उर्फ अज्जू को टिकट दिया है। पुरवा से उरुषा राणा, लंभुआ से विनय विक्रम सिंह को टिकट मिला। बता दें कि कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए अब तक कुल 322 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें 130 टिकट महिलाओं को दिए हैं।