उत्तर प्रदेशराज्य

नर्क बनने से बचा बचपन

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 16 नाबालिग बच्चों को कर्नाटक में ले जा रहे तीन मानव तस्करों को आरपीएफ की लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। सभी बच्चे पूर्वांचल और बिहार के बताए जा रहे हैं। आरपीएफ की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया वह झांसी के रास्ते कर्नाटक इन बच्चों को ले जाने के लिए कल लेकर निकले थे। आरपीएफ की स्पेशल क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अमित कुमार राय ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया है। तीनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

लखनऊ क्राइम ब्रांच ने तस्करी में लिप्त तीन लोगों को पकड़कर जेल भेजा।

इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच आरपीएफ लखनऊ अमित कुमार राय ने बताया कि ने बताया कि,मुखबिर से मिली सूचना पर आरपीएफ की टीम लखनऊ जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01804 को चेक करने के दौरान 3 व्यक्तियों को पकड़ा गया।

तीन आरोपी पकड़े गए

पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 16 नाबालिग बच्चों को गैरकानूनी तरीके से झांसी के रास्ते सोलापुर (कर्नाटक) ले जाने के क्रम में उक्त तीनों को देर रात गिरफ़्तारी कर कब्जा आरपीएफ लिया गया है।

12 से 15 साल के है सभी बच्चे
आरपीएफ की टीम के द्वारा सभी बच्चे डरे सहमे लग रहे थे तथा सभी नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र लगभग 12 से 15 साल की है। आरपीएफ टीम ने सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन लखनऊ को सुपुर्द किया गया

Related Articles

Back to top button